चौथम के अग्रहण स्थित घर में ही मिनी गन फैक्ट्री स्थापित कर रहा था अवैध हथियारों का निर्माण, निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार व कारतूस के साथ हथियार का सौदागर धराया
घर में ही मिनी गन फैक्ट्री स्थापित कर हथियार का निर्माण कर कारोबारियों के हाथों बेचकर रुपये कमाने की चाहत का पर्दाफ़ाश हो गया।जिले के चौथम थाना अंतर्गत दियारा में स्थित ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहण गांव में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।चौथम थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पूरे मामले के संदर्भ में बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि,अग्रहण गांव निवासी कोको चौधरी के पुत्र सुलेन चौधरी के घर में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।सूचना के आलोक में लाव-लश्कर के साथ पहुंचकर पीएसआई सत्यव्रत सिंह ने जब चिन्हित घर में छापेमारी की,तो गृहस्वामी सुलेन चौधरी के घर से एक निर्मित देशी कट्टा,दो अर्धनिर्मित कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा,एक मोबाइल,हथियार निर्माण करने में प्रयुक्त होने वाली मशीन,रेती,छेनी,हथौड़ी,लोहा का प्लेट समेत कई सामग्रियों को बरामद किया गया।इस मामले में आरोपी गृहस्वामी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बहरहाल,इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।