जिप सदस्य प्रवीण कुमार ने आखिर क्यों कहा कि, सभी जगह बह रही विकास की गंगा,यहां एक स्कूल भवन तक नहीं!बौरने स्थान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बौरने स्थान स्थित मां मनसा देवी मंदिर के प्रांगण में अगहन पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, पूर्वी बौरने पंचायत के मुखिया काजल कुमारी,पैक्स अध्यक्ष सज्जन कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।जिप सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि,दियारा का यह गांव सदियों से पिछड़ा हुआ है।स्थिति यह है कि सभी जगह विकास की गंगा वह रही है,लेकिन बागमती के किनारे बसे इस गांव में एक स्कूल का भवन तक नहीं है।उन्होंने लोगों को आश्वासत किया कि,उनके फंड से स्कूल भवन का निर्माण भले ही संभव नहीं हो,लेकिन किसी न किसी योजना से विद्यालय भवन का निर्माण जरुर कराया जाएगा।उन्होंने कला मंच निर्माण करने की भी बात कही।
उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज बलवीर सिंह बग्गा म्यूजिकल नाइट के उद्घोषक मनोज भारती ने मनमोहक अंदाज में किया।बलवीर सिंह बग्गा के गाए भजन को भी दर्शकों ने काफी सराहा।इसी तरह गायक सचिन कुमार के गाए गीत ‘आजकल कुछ याद रहता नहीं एक बस आपकी याद आने के बाद’ पर दर्शक खूब झूमे।गायिका सुप्रिया कुमारी द्वारा गाए गीत ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते’ पर दर्शक झूम उठे।कार्यक्रम में भक्ति गीत से लेकर पुरानी फिल्मों के एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत किए गए।प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल के साथ एएसआई सुरेंद्र महतो कार्यक्रम स्थल पर तैनात दिखे।त्रिभुवन सिंह, मंटून सिंह,रणवीर सिंह,रिक्कू सिंह, वार्ड सदस्य मनोज सिंह, ललित,गोलू,अजीत,सुमित सिंह आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।