खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जनता दल (यूनाइटेड) के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार आज बुधवार को गोगरी अनुमंडल अंतर्गत फतेहपुर पंचायत भवन के सभाकक्ष में पार्टी का सांगठनिक चुनाव कराया गया।पार्टी निर्वाचन नियमन के तहत गोगरी प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए कराए गए चुनाव में एकमात्र अभ्यर्थी मायाराम द्वारा अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया।तत्पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार झा द्वारा नामांकन पत्र की जांच किए जाने के उपरांत गोगरी प्रखंड जदयू अध्यक्ष के पद पर मायाराम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि,चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ हुआ है, जिसमें मायाराम जी निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन काफी मजबूत एवं धारदार होगी और देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार जी के हाथों को काफी बल मिलेगा।इस अवसर पर निवर्तमान जदयू गोगरी प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल,समाज सेवी अमित कुमार,जदयू नेता रविश अन्ना,गोगरी के युवा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,राजेश कुमार सिंह, मानिक चंद्र चौरसिया,नगर अध्यक्ष विपिन शर्मा,मोहम्मद बिलाल हुसैन,राजपति महतो, मदन सिंह,पंकज कुमार, अभिमन्यु पासवान,दिनेश पटेल,अमृतेश कुमार,दिव्यांशु पटेल,सुबोध गुप्ता,विक्रम कुमार शर्मा,सुनील यादव, संजीव चौरसिया,अखिलेश कुमार,धर्मेंद्र चौरसिया,राहुल कुमार,मोहम्मद अशफाक राजा,कुंदन कुमार एवं गुलाब पटेल साहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।