जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत माली पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित अकाहा गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक पांच वर्षीय बालक के साथ-साथ एक किशोरी को रौंद दिया।बालक की इलाज के दौरान जहां मौत हो गई,वहीं किशोरी इलाजरत है।जानकारी के मुताबिक, माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 अकाहा गांव निवासी धर्मेंद्र सादा का 5 वर्षीय बालक आर्यन कुमार अपने गांव की ही सड़क होकर अपने दरवाजे पर जा रहा था।इसी दौरान धान की तैयारी को ले जा रहे अकाहा गांव निवासी शालिग्राम सिंह के ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया।इस दौरान जगदीश सदा की 17 वर्षीय किशोरी सुशीला कुमारी भी ट्रैक्टर के चपेट में आ गयी।परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से जख्मी पांच वर्षीय बालक को काशनगर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया।लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,जबकि किशोरी इलाजरत है।इधर,बालक की मौत से गमजदा परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने के आक्रोश में कंजरी मोड़ के समीप एनएच 107को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसआई लाल बिहारी कुमार के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश तथा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी एएसआई शैलेश कुमार ने परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया।सड़क जाम हटाने के बाद बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।बहरहाल,घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।