जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत कुल्हड़िया गांव निवासी मोहम्मद मिकाइल के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बिट्टू की हत्या मामले का राज लगभग खुल गया है।हालांकि कहा जा रहा है कि,इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दरिंदों के सीने में शायद कई और राज दफन हैं।इसलिए पुलिस पूरे राज को जानने के लिए मुख्य अभियुक्त सहित तीनों को रिमांड पर लेगी।बात अलग है कि,पुलिस इस मामले पर खुलकर बहुत कुछ कहने से परहेज कर रही है,लेकिन पुलिस गिरफ्त में आए घटना के मुख्य आरोपी सहित तीनों अभियुक्तों ने जो कहा है, उसके मुताबिक घटना के पीछे ऑटो खरीदने को ले उपजा विवाद था।घटना के मुख्य आरोपी सलारपुर गांव निवासी अरुण पासवान उर्फ बैगन पासवान के पुत्र निकेश पासवान को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने कई राज उगले हैं।घटना के मुख्य निकेश पासवान के मुताबिक बिट्टू ने ऑटो खरीदने के लिए उसे नकद राशि दी थी। लेकिन वह वाहन खरीदकर बिट्टू को नहीं दे सका था।बार-बार वह ऑटो खरीदकर देने की बात निकेश से करता था।ग्रामीण स्तर से भी निकेश पर दबाव बन गया था।जिसके आक्रोश में आकर निकेश पासवान और अन्य चार लोगों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से गमछे के जरिए बिट्टू की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कुल्हड़िया स्थित एक केले के खेत में दफन कर दिया।बीते 25 अक्टूबर से लापता बताए जा रहे बिट्टू की लाश 31अक्टूबर को जमीन के अंदर से मिली।बिट्टू के लापता होने के बाद ही बिट्टू के पिता मोहम्मद मिकाइल ने पुलिस के समक्ष आवेदन देकर कहा था कि, गांव के ही दोस्तों ने पार्टी के बहाने बिट्टू को बुलाकर उसे लापता कर दिया है।बिट्टू के पिता ने भी कहा था कि,रुपये के लेन-देन को ले घटना घटित हुई है।थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर ही रहे थे कि,31अक्टूबर को बिट्टू की लाश केले के खेत में दफन मिली।इस घटना में मुख्य आरोपी निकेश पासवान समेत दो अप्राथमिकी अभियुक्त कुल्हड़िया गांव निवासी देवेन्द्र यादव उर्फ योगो यादव के पुत्र नितिश कुमार और सोनू मियां उर्फ़ सैनसूल के पुत्र मोहम्मद गुलजार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बहरहाल, इस मामले को लेकर इलाके के लोग अचंभित हैं और घटना के पीछे का पूरा सच जानने के लिए बेचैन हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।