मध्याह्न भोजन में पिल्लू देख भड़के छात्र-छात्राओं ने काटा बबाल,वार्ड सदस्य ने कहा-स्कूल कैंपस में ही शाम में बैठकर गांजा पीने वाले एचएम को बच्चों का नहीं रहता ख्याल
जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालय में बच्चों के समक्ष परोसा जाने वाला मध्याह्न भोजन घटिया किस्म का रहता है।समय-समय पर नाराज बच्चे इस मामले को लेकर बबाल काटते रहते हैं।लेकिन मामले को किसी तरह रफा-दफा कर दिया जाता है।अन्य विद्यालय के मामलों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर ताजा मामले पर बात करें,तो प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुराहा वासा में बच्चों के समक्ष परोसे गए मध्याह्न भोजन में पिल्लू देखकर बच्चे भड़क गए।दाल में पिल्लू मिलने के कारण आक्रोशित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भोजन ग्रहण करने से इंकार कर दिया।बच्चों की शिकायत के बाद एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नकारात्मक रवैया के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन समय पर तो नहीं ही मिलता है,अगर मिलता भी है,तो घटिया किस्म का रहता है।विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति भी दोयम दर्जे की है।रसोईया लालमणि देवी, बीप्ति देवी एवं गायत्री देवी ने बताया कि,जब गुरुवार को खाना बनाने के लिए दाल निकाले,तो दाल सड़ा-गला था।इस बात की सूचना प्रधानाध्यापक को दी गई, लेकिन प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का कहना हुआ कि,जो दाल विद्यालय में उपलब्ध है,उसी दाल को बनाया जाए।जब रसोईया के द्वारा भोजन बनाकर बच्चे के समक्ष परोसा गया और खिलाने का प्रयास कर रहे थे कि,दाल में पिल्लू देखकर छात्र-छात्राएं भड़क उठे।इसकी जानकारी छात्र छात्राओं ने अपने परिजनों को दी,तो उक्त वार्ड की वार्ड सदस्य मंजुला देवी विद्यालय पहुंची।उन्होंने दाल में पिल्लू देखकर इसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया।इधर, वार्ड सदस्य मंजुला देवी का कहना हुआ कि,इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाम में विद्यालय में बैठकर गांजा पीने का काम करते हैं।उन्हें विद्यालय के बच्चों से कोई सरोकार नहीं है।बहरहाल,इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है और सभी के सभी एचएम को कोस रहे हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।