खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कटारी घाट पर आज सुबह नाव पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई।हालांकि नाव पर सवार अन्य छह लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया।एसडीआरएफ की मदद से बरामद की गई लाश को पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कटारी घाट से एक जर्जर नाव पर सवार होकर आठ मजदूर कोसी की उपधारा को पार कर रघुबापार बहियार स्थित खेत में मजदूरी करने जा रहे थे।पहले से जर्जर नाव जब कटारी घाट से खुलने लगी,तो एक युवक ने नाव पर खाद से भरा एक बोरा रख दिया।नाव जब उपधारा के बीच पहुंची,तो अचानक नाव में पानी आने लगा और नाव का संतुलन बिगड़ गया।नतीजतन नाव पलट गयी।नाव पर सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए आस-पास के लोगों ने विशनपुर गांव निवासी असर्फी साह की 55 वर्षीय पत्नी अनिता देवी,बानो रजक के पुत्र राजेश रजक, भोला साह की पत्नी माला देवी सहित 6 लोगों को किसी तरह बचा लिया।लेकिन विशनपुर गांव के वार्ड 17 निवासी जितेन्द्र कुमार रजक उर्फ जीतो रजक की 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी एवं भदास गांव निवासी रुदल साह की 25 वर्षीय पत्नी नीतू देवी की डूबने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव हादसे के दौरान नदी में लापता हो चुकी दोनों महिलाओं की स्थानीय लोगों ने कोसी की उपधारा में काफी खोज की,लेकिन जब अता-पता नहीं मिल सका,तो इस घटना की जानकारी डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को दी गई।डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को मौका-ए-वारदात पर भेजा।एसडीआरएफ की टीम ने आधे घंटे के अंदर कोसी की उपधारा में समा चुकी दोनों महिलाओं की लाश को बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि,नाव हादसे में मौत की शिकार हुई बबीता देवी को दो पुत्र और दो पुत्री है, जबकि नीतू देवी का महज एक वर्षीय पुत्र है।दोनों महिलाओं के बच्चों की उम्र इतनी कम है कि,उनका लालन-पोषण करना परिजनों के लिए खासे चुनौती होगी।इधर,नाव हादसे में स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए कुछ लोगों ने अत्यधिक पानी पी लिया था,जिन्हें इलाज के बाबत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।दूसरी तरफ,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार तथा हल्का कर्मचारी तरुण कुमार पूरे वाक्ये से अवगत होने में लगे हैं।थानाध्यक्ष का कहना था कि,शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाबत खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।बहरहाल,घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।