खगड़िया(राजकमल)।
जिले में चोरी की बढ़ती घटनाएं परेशानी का सबब बनती जा रही है।स्थिति यह है कि,किसी एक मामले का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पाती है,कि दूसरी घटना घटित हो जाती है।इसी कड़ी में रविवार की देर रात चोरों ने जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बेलदौर नगर पंचायत के खर्रावासा गांव स्थित दो सुनसान घरों से नकदी सहित लाखों के सामान उड़ा लिए।बताया जा रहा है कि,दोनों घर के लोग वैवाहिक समारोह में शिरकत करने गए थे और सुनसान घरों को देखकर चोरों ने घर के आगे का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।अपने रिश्तेदार के यहां से घर के लोग जब वापस लौटे, तो घर की स्थिति देखकर अचंभित रह गए।खर्रा वासा निवासी भिखन साह की 50 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी एवं लक्ष्मी साह की पत्नी पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता 40 वर्षीय चांदनी देवी ने थाने में इस मामले की शिकायत की है।आशा कार्यकर्ता चांदनी देवी ने बताया कि,वह अपनी बहन के देवर की शादी में खगड़िया गई थी।वहीं प्रमिला देवी का कहना है कि,वह अपनी बहन की बेटी के छैका में गौछारी गई थी।दोनों का घर सुनसान रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।चांदनी देवी कहती हैं कि,घर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर 8 आने के सोने की बाली,10 भर चांदी का पायल,10 भर अमृति बल्ला,10 भरी की चांदी की बिछिया एवं नकद करीब 25 हजार रुपया बक्सा से ले लिया।प्रमिला देवी ने बताया कि, उनके ट्रंक एवं बक्सा का कब्जा तोड़कर 8 आने के सोने का टीका,8 आने की सोने की बाली,10 भर चांदी के जेवरात और नकद करीब 25 हजार रुपये लेकर चोर चलते बने।इतना ही नहीं,घर में रखे खाने-पीने के समान को भी तितर-बितर कर दिया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि,ठंड का मौसम रहने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग 7 बजते ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।जिसके कारण चोरों को मौका मिल जाता है और चोर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि, चोरी की घटना से संदर्भित आवेदन पीड़ित परिवार द्वारा दिया गया है।मामले की छानबीन करते हुए चोरों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।