खगड़िया(राजकमल)।
जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच न केवल मारपीट हुई,बल्कि गोलीबारी की भी घटना घटित हुई।मंगलवार के अहले सुबह घटित इस घटना में गोली लगने से जहां एक 40वर्षीय व्यक्ति जख्मी है, वहीं पिटाई से एक महिला भी जख्मी है।दोनों जख्मी को बेलदौर पीएचसी लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, कंजरी गांव निवासी विपिन कुमार यादव एवं भूपेंद्र यादव के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चलता आ रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह विपिन यादव अपने खेत पर मजदूर लेकर मकई बाग करने के लिए गया था।इसी दौरान दूसरे पक्ष के भूपेंद्र यादव और कैलाश यादव के परिवार वालों ने विपिन यादव के साथ पहले मारपीट की,फिर विपिन यादव जब घर लौट रहा था,तो दबंगों ने उसको टारगेट कर गोली चला दी।गोली 40 वर्षीय विपिन यादव के हाथ में लग गई।परिवार के लोग आनन-फानन में विपिन यादव को लेकर बेलदौर पीएचसी पहुंचे ही थे कि,शौच कर वापस घर लौट रही दूसरे पक्ष के चंदन यादव की 28 वर्षीय पत्नी मेदो देवी के घर पर चढ़कर हमला कर दिया गया।हालांकि कहा यह जा रहा है कि,विपिन कुमार यादव,राजाराम यादव समेत आधे दर्जन से अधिक लोगों ने उक्त महिला को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया।जख्मी महिला को भी आनन-फानन में पीएचसी बेलदौर लाया गया।डॉक्टरों के द्वारा दोनों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि,जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है,उस जमीन को पहले भूपेंद्र यादव ने 2012 में बीजो एवं मोहम्मद किताबुल से खरीदा था।8 कट्ठा 12 धूर 10 धुरकी केवालगी जमीन था।वहीं दूसरे पक्ष के विपिन यादव की पत्नी रेवती देवी ने उस जमीन को मोहम्मद नईम उद्दीन एवं मोहम्मद रुस्तम से 2015 में खरीद लिया था।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,गोलीबारी एवं मारपीट की सूचना मिली है।एक पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है।लेकिन दूसरे पक्ष के तरफ से आवेदन नहीं दिया है।लेकिन,मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।