खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम घटित एक घटना ने लज्जा को भी शर्मसार कर दिया है और स्थानीय लोग दरिंदे को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैवान को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल,पचास वर्षीय दरिंदे ने महज तीन वर्षीय बच्ची को उस समय हवश का शिकार बना लिया,जब वह दरिंदे की दुकान पर टॉफी खरीदने आयी थी।परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराई गई गंभीर रुप से जख्मी बच्ची का पुलिसिया सुरक्षा में इलाज किया जा रहा है।गंभीर रुप से जख्मी बच्ची को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नगर थाना क्षेत्र की पीड़िता के पिता ने बताया कि,उनकी बच्ची मंगलवार की देर शाम पास में ही किरान की दुकान चला रहे बौधू चौधरी के 50 वर्षीय पुत्री बबलू चौधरी के किराना दुकान पर चॉकलेट खरीदने गई थी।इसी दौरान बबलू चाैधरी ने चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को दुकान के अंदर बुलाया और बच्ची के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया।हैवान ने बच्ची को डरा-धमकाकर छोड़ तो दिया, लेकिन दुष्कर्म की शिकार बच्ची चिल्लाते हुए घर पहुंची,तो वह लहुलहान थी।उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था।माता-पिता द्वारा पूछने पर रोती-बिलखती बच्ची ने पूरा किस्सा सुनाया। परिजन जब हैवानियत के इस मामले की शिकायत करने दुकानदार के पास पहुंचे,तो आरोपी दुकानदार बच्ची के परिजनों से उलझ गया और मारपीट करने लगा।बच्ची के परिजनों ने नगर थाना पहुंचकर थानेदार विनोद कुमार सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया।
नगर थानाध्यक्ष ने महिला थानाध्यक्ष को सूचना देते हुए बिलख रही बच्ची को इलाज के बाबत सदर अस्पताल में भर्ती कराया।महिला चिकित्सकों की देख-रेख में बच्ची का इलाज शुरु होने के बाद देर रात आरोपी के घर पहुंची पुलिस ने बबलू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।बच्ची के परिजनों का कहना है कि, इसके पहले भी दरिंदे ने दो-दो बार हैवानियत की हद पार करने की कोशिश की।लेकिन लोक लाज के कारण मामले को दबा देना ही मुनासिब समझा गया।बीते मंगलवार की देर शाम बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकलता देख यह समझने में देर नहीं लगी कि, समाज के हैवान ने क्या कुछ किया है।फिर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई।इधर,सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा का कहना है कि,दो सदस्यीय मेडिकल टीम गठित कर बच्ची की जांच की गयी है।बच्ची फिलवक्त इलाजरत है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में खुलकर कुछ कहा जा सकता है।
दूसरी तरफ सदर डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि,इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।बहरहाल,इस मामले को लेकर स्थानीय लोग खासे आक्रोशित हैं और कह रहे हैं कि,दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलनी चाहिए।ताकि,इस तरह की हैवानियत भरी घटना को अंजाम देने से पहले कोई भी दरिंदा हजार बार सोचे।