खगड़िया(श्रवण आकाश)।
अपनी इमानदारी का परिचय देकर जिले के एक पत्रकार खासे सुर्खियों में हैं।दरअसल, जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला पंचायत के कबेला गांव निवासी पवन कुमार नामक शख्स की पत्नी नूतन देवी का मोबाइल,आधार कार्ड समेत अन्य कई आवश्यक कागजात बीते दिनों जमालपुर बाजार में गिर गया था।बीते 15 नवंबर को एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार उपेंद्र कुमार द्वारा उसे उठाकर रख लिया गया।फिर इसकी सूचना पत्रकार ने पवन कुमार के घर तक भिजवाया।अपने मोबाइल के साथ-साथ अन्य साधन के जरिए से उन्होंने पवन कुमार तक खबर भिजवाया।पत्नी के खोए मोबाइल सहित अन्य कागजातों के संदर्भ में पत्रकार द्वारा सूचना दिए जाते ही पवन कुमार ने पत्रकार को दिल से धन्यवाद दिया।उसके बाद पत्रकार उपेंद्र कुमार के पास पहुंचकर पवन कुमार ने पूरा वाक्या सुनाया।पवन कुमार से जब समुचित सबूत की मांग की गई,उन्होंने इस संदर्भ में साक्ष्य भी प्रस्तुत किया। फिर पत्रकार उपेंद्र कुमार द्वारा पवन कुमार को मोबाइल सहित सभी कागजात हस्तगत करा दिए गए।आह्लादित पवन कुमार ने पत्रकार से कहा कि,आपने ईमानदारी का परिचय दिया है।मोबाइल तो खोया था ही, सभी कागजात पुन:उपर करने के एवज में कम से कम दस हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते।आपके भलमनसाहत से खोए हुए मोबाइल सहित अन्य कागजात मिल गए।उन्होंने पत्रकार उपेंद्र कुमार से यह भी कहा कि,आपने पत्रकारिता धर्म पूरी तरह से निभाया है।इसके लिए साधुवाद।