खगड़िया(सुमलेश कुमार यादव)।
सुशासन की सरकार में कुछ पुलिस पदाधिकारियों की मनमानी सिर चढ़कर बोलने लगी है,लेकिन उन्हें पता नहीं है कि,कानून सबके लिए बराबर है।वर्दी के रौब में आप अगर अपराध कर रहे हैं,तो खामियाजा आपको भुगतना ही पड़ेगा।खगड़िया के सदर पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा किए गए तमाम सुपरविजन की जांच हो,तो बड़ा खुलासा होना तय है।खैर,बेलदौर मामले पर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार मामले पर संज्ञान लिए हैं,लेकिन कार्रवाई कैसी और किस कदर होगी,फिलवक्त कहना मुश्किल है।लेकिन मेरे पास जो मामला सामने आया है,वह तो डरावना है।हालांकि बेलदौर थाना अंतर्गत कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 की निवासी पिंटू यादव की पत्नी खगड़िया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पिंटू यादव की पत्नी बेवी देवी के द्वारा खगड़िया एसपी को आवेदन दिए गए आवेदन के अनुसार बेलदौर थाना कांड संख्या 188/22 के नामजद आरोपी बेलदौर पुलिस को अपने साथ रखती है।जबकि,उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार करना चाहिए था।पहले से दिए गए आवेदन के अनुसार उक्त मामला(24 /6/2022)में फरार चल रहा है।बाबवूद इसके जेसीबी मशीन से पिंटू यादव मिट्टी कटवा रहे थे।इसी दौरान लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।उक्त मामले में नामजद आरोपी पिंटू यादव और ईश्वर यादव फरार चल रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी को ले बेलदौर थाना के एसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल रात के 12:00 बजे आवेदक को डराने धमकाने उनके घर चली गयी उनकी पत्नी से पुलिस पूछताछ करने लगी कि, तुम्हारा पति कहां है,जल्दी हाजिर करो,नहीं तो तुम्हारे साथ भी मारपीट होगी।इतना ही नहीं, तुमारे घर द्वार को भी तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया जाएगा।पीड़ित बेवी देवी के अनुसार एसआई गौतम कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ उनके घर जाकर बिना नोटिस तामिल के मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ करने लगे।
चुल्हे को भी फोड दिया और महिलाओं के साथ गाली गलौज भी की।बात अलग है कि,तमाम आरोपों को थाना के एसआई गौतम कुमार ने सिरे से खारिज किया और कहा कि,सभी आरोप को बेबुनियाद हैं।