खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस रोड के निवासियों सहित राह से गुजरने वाले लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।जल-जमाव की समस्या से हलकान यहां के लोगों के लिए पिछले कई महीनों से घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।कहा जा रहा है कि,पोस्ट ऑफिस रोड में जल जमाव से स्थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया था।हल्की बारिश में भी जल जमाव को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ पूरे नगर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर पहल तेज कर दी गई है।नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नगर पार्षद श्रीमती हेमा भारती,रविशचंद्रा और विजय कुमार यादव द्वारा अवगत कराए जाने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी रणबीर कुमार के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार ने समस्या से निजात दिलाने की कोशिश की है।वार्ड जमादार गोपाल कुमार को साथ लेकर उन्होंने लगातार दो दिनों से नगर पार्षद हेमा भारती,रविशचंद्रा और विजय कुमार यादव की मौजूदगी में समस्या से निजात दिलाने को ले अभियान चलाया।सैक्शन मशीन और ट्रैक्टर के अलावा दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को साथ लेकर करीब चालीस साल पहले बने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बड़े नाले की उराही के साथ-साथ क्रॉस ड्रेन (भंवरा) के अंदर जमा कीचड़ को भारी मशक्कत के बाद सफाई कर्मियों द्वारा निकलवाया।मौके पर मौजूद नगर पार्षद श्रीमती हेमा भारती और रविशचंद्रा ने बताया कि,पोस्ट ऑफिस रोड में लगातार सामने आने वाली जल-जमाव की समस्या से जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।जल्द ही नगर परिषद द्वारा नई योजना बनाकर इस समस्या को दूर किया जायेगा।