खगड़िया(श्रवण आकाश)।
वैशाली जिले के पातेपुर में पदस्थापित बीडीओ मनोज कुमार पर हुए जानलेवा हमला,दुर्व्यवहार एवं हत्या की साजिश के विरोध में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी आंदोलित हैं।इसी कड़ी में गोगरी में विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ की बैठक आयोजित की गई।गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय और मानसी के बीडीओ ऑफिस में आयोजित बैठक में पातेपुर के बीडीओ मनोज कुमार पर हुए जानलेवा हमले का जमकर विरोध किया गया।बैठक में शामिल अलौली प्रखंड के बीडीओ मनीष कुमार,मानसी के बीडीओ श्याम किशोर शर्मा,गोगरी के बीडीओ राजाराम पंडित, परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार एवं खगडिया प्रखंड के बीडीओ प्रशांत कुमार ने पातेपुर के बीडीओ पर हुए कातिलाना हमले का जमकर विरोध किया और घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।बैठक में शामिल विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ का कहना था कि,राज्य सरकार घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे।प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने कहा कि, पदाधिकारियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव और गृह विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया है।बावजूद इसके गृह विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के नाम पर उदासीन दिखाई गई।बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर संघ द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।