खगड़िया(राजकमल)।
जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में छात्र छात्राओं को शुक्रवार को मिलने वाले अंडे नसीब नहीं हो पा रहे हैं।हालांकि विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि,सरकार के द्वारा छात्र-छात्राएं को अंडे देने के लिए पांच रुपए दिए जाते हैं,लेकिन जब लोकल बाजार में अंडे खरीदने जाते हैं,तो सात रुपया पीस के दर पर अंडा मिलता है।जिसके कारण बच्चे को अंडा नसीब नहीं हो पा रहा है।पूरी स्थिति से वाकिफ होने के लिए पत्रकारों की टोली जब बेलदौर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला ढाड़ी पहुंची,तो कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 231 बतायी गई।
लेकिन आज शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की संख्या 140 थी।विद्यालय के एचएम सूर्यकांत सिंह विद्यालय से गायब थे।महज दो सहायक शिक्षकों पर 140 छात्-र छात्राओं के पठन-पाठन की जिम्मेदारी थी।
हद तो यह कि,विद्यालय से एचएम के गायब रहने के कारण 12:15 बजे ही विद्यालय में टिफिन दे दिया गया था।नतीजतन छात्र छात्राएं खेलते नजर आए।स्थानीय लोगों का कहना था कि,उक्त विद्यालय तक आने जाने के लिए महज एक पगडंडी है।पगडंडी होकर ही छात्र-छात्राओं को स्कूल आना-जाना पड़ता है।बारिश के समय मुसीबत इतनी बढ़ जाती है कि,बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और स्कूल को बंद कर देना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने इस तरह की स्थिति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवार बताया और कहा कि,बच्चों के भविष्य को ले जनप्रतिनिधि गंभीर होते,तो एक अदद सड़क निर्माण के नाम पर लापरवाही नहीं बरतते।बाढ़ और बारिश के समय बच्चे स्कूल आने-जाने के नाम पर परेशान नहीं होते।