खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 08 स्थित उसरी गांव में दो भाईयों के बीच उपजे मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई।मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से 3 लोग घायल हो गए।ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह घटित घटना में दोनों ओर लाठी-डंडे का प्रयोग किया गया।हालांकि इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि,स्वर्गीय त्रिनारायण यादव के पुत्र भूपेंद्र यादव और उनके लगभग 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ने वीर प्रकाश यादव के 50वर्षीय पुत्र कामख्या यादव को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया।दोनों आपस में चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं।इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं।दोनों ओर से गोली चलने की भी बात सामने आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान हुई गोलीबारी में कामाख्या यादव के हाथ में गोली लगी है।स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों ओर से जख्मियों को गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां मौजूद डॉ साहू के द्वारा बेहतर इलाज के लिए कामाख्या यादव को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष विभा कुमारी और रंजीत कुमार ने भूपेंद्र यादव और गौरव कुमार का इलाज कराकर फिलहाल दोनों को हाजत में बंद कर दिया है।भूपेंद्र यादव की पत्नी सरिता देवी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।हालांकि थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पिता-पुत्र को न्यायिक हिरासत में ले लिया है।
कामाख्या यादव ने भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।ग्रामीणों के अनुसार पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी है।वैसे दोनों पक्षों की सहमति से विवाद समाप्त भी हो चुका था।लेकिन आज अचानक हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और कई लोग घायल हुए हैं।बहरहाल,दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।
थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर फिलहाल मामले को ठंढ़ा किया है पुलिस की पैनी नजर स्थिति पर बनी हुई है।