खगड़िया(राजकमल)।
जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बलैठा पंचायत के नवटोलिया पचाठ गांव के समीप से प्रवाहित होने वाली कोसी नदी आंखें तरेर रही है।जलस्तर में कमी आने के बाद करीब एक सप्ताह से कोसी का कटाव तेज हो गया है।तेज गति से हो रहे कटाव के कारण ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं।बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत पचाठ नवटोलिया गांव के समीप जल स्तर में कमी होने के कारण तेज गति से उक्त स्थल पर कटाव हो रहा है।हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि,बीते दो दिनों से कटाव में कमी देखी गई है।ग्रामीणों ने बताया कि, करीब 6 माह पूर्व फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य एजेंसी द्वारा कटाव निरोधक कार्य किया गया था।लेकिन कोसी के विकराल कटाव के कारण कटाव निरोधक कार्य से संदर्भित सामानों को कोसी नदी ने अपने गर्भ में समेट लिया।सरकार के लाखों रुपये के बांस बल्ले कोसी में बह गए।ग्रामीणों की मानें,तो कार्य एजेंसी के द्वारा कटाव स्थल पर मानक के अनुरुप कार्य नहीं करना मुसीबत का सबब बना हुआ है।इस संबंध में नवटोलिया गांव निवासी सीपीआई के सहायक जिला मंत्री रविंद्र यादव ने बताया कि,करीब एक सप्ताह से तेजी गति के साथ कटाव हो रहा था।कटाव के दौरान एक दिन एक भी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी कटाव स्थल की सुधि लेना तक मुनासिब नहीं समझे।जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।उन्होंने यह भी कहा कि,कटाव संदर्भित जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई।लेकिन जिला प्रशासन की चुप्पी बरकरार रही।यदि कटाव स्थल से बांस बल्ला कट कर हट गया है,तो कटाव की गति बढ़ जाएगी।जिला प्रशासन को कटाव स्थल पर कटाव निरोधक कार्य तेज करना चाहिए।