खगड़िया(राजकमल)।
तमाम सरकारी दावों के बाद भी बिहार में शराब के कारोबार पर ग्रहण नहीं लग पा रहा है। रोज-ब-रोज शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराबियों के किस्से सामने आते ही रहते हैं।स्थिति यह है कि,शादी-ब्याह का मौसम आते ही शराब कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो जाती है।शराब कारोबारी शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगाकर शराब खपाने में लग जाते हैं।बात अगर ग्रामीण स्तर की करें,तो यहां भी महुआ शराब की मांग बढ़ जाती है और शराब कारोबारी मांग के अनुसार घर-घर शराब पहुंचाने लगते हैं।हालांकि पुलिस प्रशासन की नजरें भी इस ओर केन्द्रित हो जाती है और कुछ शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं।इसी कड़ी में बेलदौर थाना पुलिस ने बीते दिन बेला नवाद गांव से तीन शराब विक्रेताओं को कई लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।तीनों शराब कारोबारियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि, शराब कारोबारी बेला नवादा गांव निवासी विश्वनाथ शर्मा के पुत्र राहुल कुमार,सिकंदर प्रसाद शर्मा के पुत्र टिंकू कुमार एवं स्वर्गीय महेंद्र शर्मा के पुत्र धीरज शर्मा को बेलदौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से शराब को लेकर जा रहा था।इसी दौरान बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने शराब के साथ शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया।इधर,थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,शराब के साथ गिरफ्तार किए गए शराब विक्रेताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।