खगड़िया(राजकमल)।
जिले के आदर्श थाना बेलदौर के परिसर स्थित आगंतुक कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस जनता दरबार में कुल नौ मामलों को ले फरियादी पहुंचे।यह बताने की शायद जरुरत नहीं है कि, बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला खासे सुर्खियों में रहा है।जमीनी विवाद को ले अक्सर मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है।बात अलग है कि,प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित करने का आदेश है,लेकिन आदेश के अनुरुप प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हो नहीं पाता है।खैर!आज शनिवार को आयोजित जनता दरबार में 12 मामले आए।स्थानीय सीओ सुबोध कुमार द्वारा 3 नए एवं एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया।जनता दरबार में अधिकांशत:जमीनी विवाद संबंधित ही मामला आता है,यह सर्वविदित है।लेकिन ग्रामीणों की बातों पर अगर भरोसा करें,तो सीओ के जनता दरबार में मामले का निष्पादन नहीं होता है और जनता दरबार का चक्कर लगाते-लगाते ग्रामीण थक- हार कर बैठ जाते हैं।बावजूद इसके जब न्याय नहीं मिल पाता है,तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाना लोगों की मजहूरी हो जाती है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि,जमीनी विवाद नहीं सुलझ पाने की स्थिति में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो जाती है और जब दो पक्षों के बीच मारपीट हो जाती है,तो पुलिस की कमाई बढ़ जाती है।अब सवाल तो यह है कि,जब बिहार सरकार के आदेश पर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, तो जनता दरबार के नाम पर महज खानापूर्ति क्यों होती है!मामले का निष्पादन आखिर क्यों नहीं होता है!बहरहाल,आज जनता दरबार में प्रभारी सीआई रजनी रंजन, एएसआई नगीना प्रसाद समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।