खगड़िया(राजकमल)।
जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भैंसाडीह में छात्र-छात्राएं,अभिभावक एवं शिक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।जिला पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार आयोजित उक्त बैठक में छात्र-छात्राओं के परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सहायक शिक्षक अंकित कुमार,रेणु कुमारी,छात्र छात्राएं एवं अभिभावकों की मौजूदगी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने कहा कि, वर्ग 2 में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों को गंभीर रहने की जरुरत है।इसलिए वर्ग 2के बच्चों को खास तौर पर इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।उन्होंने कहा कि, आपके बच्चे विद्यालय से पठन-पाठन कर जब घर वापस जाते हैं,तो बच्चे को दो घंटे पढ़ने के लिए अवश्य प्रेरित करें।ताकि,वह जमीनी शिक्षा पा सकें।अपने बच्चे से पूछताछ करें कि,विद्यालय पढ़ाई होती है या नहीं।मेनू चार्ट के अनुसार भोजन मिलता है या नहीं!इन्हीं सब बातों को लेकर छात्र-छात्राएं और अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया गया है।इस मौके पर आज शनिवार को विद्यालय में बने एमडीएम को छात्राओं द्वारा थाली में परोसकर परिजनों को दिखाया गया।भोजन देखकर परिजन प्रसन्न हो गए।बहरहाल,यह देखना दिलचस्प होगा कि,इस तरह की व्यवस्था सदैव कायम रहती है अथवा समय-समय पर बैठक आयोजित कर इस तरह का दिखावा किया जाता है!!