खगड़िया(राजकमल)
जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने गृहस्वामियों के साथ-साथ दुकानदारों को परेशान कर रखा है।स्थिति यह है कि,जिले के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है।चोरी के किसी एक मामले का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पाती है कि,किसी दूसरी जगह घटना को अंजाम देकर चोर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर देते हैं।इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने बेलदौर थाना अंतर्गत मेहिनाथ नगर पंचायत की उप चंदन देवी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।उप मुखिया के घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे।इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने लाखों रुपये नकदी सहित अन्य सामान उडा लिया।परिजनों द्वारा इस संदर्भ में बेलदौर थाना के अपर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार को सूचना दिए जाते ही एसआई लाल बहादुर कुमार के नेतृत्व में मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है।जांच करने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि,मेहिनाथ नगर पंचायत की उप मुखिया चंदन देवी के घर में चोरी की घटना घटित हुई है।उप मुखिया के घर में कोई भी पुरुष नहीं रहने के कारण चोरों ने मौके का फायदा उठाया और करीब दो लाख 17 हजार रुपए नकदी सहित एक मोबाइल और मोबाइल का चार्जर ले उड़े।चोरी के मामले को लेकर गोगी गांव निवासी उप मुखिया चंदन देवी के पति रजनीकांत मुखिया ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।इधर,अपर थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार का कहना हौ कि,चोरी के वारदात की सूचना मिली है।इस संदर्भ में परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है।मामले की छानबीन करवायी गयी है।चोर को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।