खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
पार्टी हाईकमान द्वारा जिस विश्वास के साथ हमें पार्टी का दोबारा खगड़िया जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है,उस विश्वास की कसौटी पर शत-प्रतिशत खड़ा उतरने का काम करुंगा।हर स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए नये सिरे से कार्यक्रम तय कर जदयू के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में तमाम विकास कार्यों तथा पार्टी के सिद्धांतों व संकल्पों को जन- जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।उक्त बातें एक बार फिर मनोनित किए गए जदयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टीजनों को संबोधित करते हुए कही।स्थानीय कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में आज मंगलवार को दूसरी बार नव मनोनीत किए गए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल पार्टीजनों को संबोधित कर रहे थे।
एक बार फिर जदयू जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जदयू जिलाध्यक्ष श्री मंडल का महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं बुके से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जाने के पश्चात पार्टीजनों को संबोधित कर रहे थे।जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,वह पार्टी के सभी साथियों का सम्मान करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे।सबको साथ लेकर चलें हैं और आगे भी सबको साथ साथ लेकर चलेंगे।श्री मंडल ने कहा कि,यही उनका स्वभाव रहा है।कभी किन्ही के मान-सम्मान को ठेंस पहुंचने नहीं देंगें।श्री मंडल ने कहा कि, हमारी पार्टी अथवा अन्य किसी भी लोग की समस्या सामने आएगी,तो निश्चित रुप से हम जिला प्रशासन से लेकर सरकार के माननीय मंत्री जी तक जाकर उस समस्या का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जदयू की प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय,सुमित चौधरी,जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी,जिला महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा,गीता कुमारी,ममता जायसवाल,मुन्नी जायसवाल, रीता कुमारी,मीरा कुमारी, जय कुमार सिन्हा,जय प्रकाश सिंह,अनुज कुमार शर्मा,अंगद कुमार,किरणदेव कुमार करण, राजीव कुमार,पूनम जायसवाल,कोमल कुमारी, किरण कुमारी,विपीन कुमार एवं रेखा कुमारी आदि सहित पार्टी की दर्जनों महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताएं मौजूद तो थीं ही,अन्य पार्टीजन भी मौजूद थे।