खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत करना गांव के सामुदायिक भवन परिसर में सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का विशाल आयोजन किया गया।इस आयोजन की शुरुआत के पूर्व करना गांव से उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट तक 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई थी।जिसके पश्चात संध्या समय निर्धारित 4 बजे से 9 नौ बजे तक कथा ज्ञान की गंगा बहती रही।मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में मौजूद श्रीश्री 108 श्री रंजन दास जी महाराज ने मुख्य रुप से भगवान श्रीराम की लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,भगवान श्रीराम की लीलाएं और उनकी महिमा अपरंपार है।उनके नाम जप की शक्तियां कोई कम नहीं है।अर्थात भगवान श्रीराम की नाम जप की शक्तियों की बातें जितनी बताऊं,मेरे लिए कम ही रहेगी।बताया गया कि,इस आयोजन के दौरान रोज संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक अनवरत श्रीराम कथा की गंगा बहती रहेगी।बताया गया कि,यह कथा आगामी 6 दिसंबर को रात्रि तक चलेगी।इस आयोजन के दौरान देखने और सुनने वालों के लिए आस-पास के सैकड़ों कथाप्रेमियों की उपस्थिति देखी गई।