खगड़िया(राजकमल)।
शौच करने गई छात्रा को असामाजिक तत्वों द्वारा देसी कट्टा दिखाया दिखाए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है।छात्रा द्वारा इस बात की शिकायत किए जाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने इस मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक को दी।उक्त मामले को लेकर स्थानीय मुखिया कुमारी बेबी रानी एवं छात्राओं के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मौजूद अभिभावकों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूरे मामले को लेकर गंभीर मंथन किया और ऐसे तत्वों को सबक सिखाने की रणनीति बनाई।मिल रही जानकारी के अनुसार,बीते सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर के वर्ग आठ में अध्यनरत छात्रा शौच करने गई थी।इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उसे गलत मनसूबे से देसी कट्टा दिखाया।घटना की जानकारी मिलते ही तमाम छात्र-छात्राओं के बीच आक्रोश पनप गया।
उसके बाद छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मौजूद अभिभावक का कहना हुआ कि,बाहर से आकर स्कूल में प्रवेश करने वाले लड़कों के संदर्भ में स्थानीय छात्र अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों को सूचना दें।मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया जाएगा।इस दौरान बीते सोमवार को विद्यालय की स्थिति का जायजा लेने के दौरान दस शिक्षकों की मौजूदगी देखी गई।यहां तक कि,प्रधानाध्यापक भी विद्यालय से गायब थे।5 शिक्षक फरार चल रहे थे।बताया गया कि,उक्त विद्यालय में महिला शिक्षिका रहने के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच पठन-पाठन के नाम पर प्रतिस्पर्धा रहती है।इधर,कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरवन कुमार सिंह ने बताया कि,मध्य विद्यालय बेलदौर में 4 शिक्षक विभिन्न संघ से जुड़े हुए हैं।संघ में रहने के कारण एक शिक्षक दूसरे शिक्षक को नीचे गिराने के चक्कर में पढ़ाने तक क्लास रुम में नहीं जाते हैं।जिसके कारण विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था गर्त में जा रही है।
मौके पर मुखिया कुमारी बेबी रानी,वार्ड सदस्य नील कमल शर्मा,अशोक हितेषी,दिलीप भगत, लीला देवी,सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा,विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव निवेदिता ठाकुर,चुन्नी देवी,कविता देवी समेत दर्जनों छात्र,अभिभावक समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।