खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
शहर के एक टोले में महज छह वर्षीय बच्ची को अधेड़ हवशी दरिंदे द्वारा हवश का शिकार बनाए जाने सहित जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से आहत समाजसेवियों द्वारा स्थानीय जयप्रकाशनगर स्थित सम्पर्क कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।देश बचाओ अभियान के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने खगड़िया के एक टोला में महज 3 वर्षीय मासूम के साथ एक हवसी बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म करने, कुम्हरचक्की में अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर महिला के साथ मारपीट करने,भदास के ढ़ाढ़ी में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने जैसी जघन्य घटना की घोर निंदा की।
उन्होंने पॉस्को एक्ट के मामले में दिन-ब-दिन हो रही वृद्धि पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि,शुंभा एवं अन्य जगहों पर हत्या का बढ़ता ग्राफ चिंतनीय तो है ही,ओवर ब्रिज,राजेंद्र चौक,स्टेशन रोड, महात्मा गांधी मार्ग,गौशाला रोड,कोशी कॉलेज रोड, चित्रगुप्त नगर तथा बाजार में दिनदहाड़े राहजनी व मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं को बखौफ अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाना बेहद चिंता का विषय है।लगातार बढ़ती घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि,मानो अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया हो।लगातार घटित हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन डरे सहमे रह रहे हैं।वामपंथी नेता किरण देव यादव ने कहा कि, सरकार एवं प्रशासन ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ का नारा तो देती है,लेकिन बेटी की सुरक्षा करने में असमर्थ है।श्री यादव ने योग गुरु पर भी हमला बोला।कहा कि,बाबा रामदेव ने ‘महिलाएं बिना कपड़ों के भी बहुत अच्छी लगती हैं’जैसा विवादित बयान देकर भारतीय सभ्यता व संस्कृति को खंडित करने की कोशिश तो की ही है,पश्चिमी सभ्यता थोपने जैसा माहौल बनाने को ले भी प्रयासरत दिख रहे हैं।बाबा रामदेव के बयान की जितनी भी निंदा की जाय,कम ही होगी।उन्होंने अनर्गल व विवादित बयान देने वाले बाबा रामदेव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि,सिर्फ माफी मांग लेने से मामला दबेगा नहीं।
कम्युनिस्ट नेता समाजसेवी किरण देव यादव ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने को ले ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन से संबंधित घटना के लिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने,जान से मारने की धमकी देने वाले दोषियों की गिरफ्तारी,पीड़िता को न्याय देने,पीड़ित परिवार को संरक्षण एवं मुआवजा देने की मांग की है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि,उपरोक्त सवालों को लेकर आगामी एक दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर समाजसेवी महिला नेत्री राज किरण ठाकुर ने जिला एवं देश में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।इशरत परवीन,शमां फिरोज,रोशन चंद्रवंशी,धर्मेंद्र कुमार,अजय ठाकुर,तितली भारती, सुनील कुमार आदि ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और जिले के ज्वलंत सवालों को लेकर एक दिसंबर को आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी,अधिवक्ता सहित विभिन्न जन संगठनों से जुड़े प्रगतिशील लोकतांत्रिक विचारधारा वाले साथियों से की है।समाजसेवियों ने सदर थाना,महिला थाना,सिविल सर्जन आदि से संपर्क कर घटना के प्रति सजग रहने, महिलाओं को सुरक्षा देने, दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने एवं जांच रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ नहीं करने पर मंथन किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से जिले की गिरती विधि व्यवस्था के संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल के मिलने, वार्ता करने तथा स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया।