खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
आज जिला अतिथि गृह पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बहुत कुछ कहा।जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जल जीवन हरियाली मिशन के तहत गठित जिला स्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक में उन्होंने भाग लिया और भागलपुर जाने के क्रम में जिला अतिथि गृह खगड़िया में कुछ देर के लिए ठहरकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में महागठबंधन दल के नेताओं से बातचीत की।
महागठबंधन के नेताओं ने मंत्री का स्वागत माला,बुके व अंग वस्त्र से किया।कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किसानों के हितों में कृषि बीमा पुनः चालू कराने,समय पर खाद-बीज किसानों को उपलब्ध कराने तथा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे तमाम कृषि योजनाओं से किसानों को अवगत कराने सहित किसानों को प्रशिक्षित कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से व्यवस्था कराने की मांग की।नेताओं ने कहा कि,खगड़िया सदर अंचल,मानसी,गोगरी, परबत्ता,चौथम एवं बेलदौर अंचल के गत बाढ़ में भदई फसल नष्ट हो गया है।इसलिए वैसे किसानों को चिन्हित कर फसल क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने की बात नेताओं ने कृषि मंत्री के समक्ष रखी।मंत्री ने तमाम समस्याओं को सुनने के उपरांत समस्याओं के
समाधान कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला महासचिव रामविलास महतो,अनुज शर्मा,कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,कांग्रेस के प्रवक्ता अरूण कुमार अधिवक्ता,बुद्धदेव प्रसाद यादव,नरेन्द्र कुमार दास उर्फ सिकेन्द्र दास,राजीव कुमार गुड्डू,कुलदीप कुमार पटेल सहित जिला कृषि पदाधिकारी,कृषि विभाग व आत्मा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।