खगड़िया(ज्योति कुमारी)।
केसीसी ऋण के नाम पर फर्जी निकासी के आरोपित एडीबी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक भवेश कुमार खां को खगड़िया जिले की चौथम थाना पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए शाखा प्रबंधक की पहचान सहरसा जिले के बनगांव निवासी परमानंद खां के पुत्र भवेश कुमार खां के रुप में की गई है।लगभग साढ़े पांच वर्षों से फरार चल रहे बैंक के शाखा प्रबंधक को गुप्त सूचना के आधार पर चौथम थाना पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है।आज बुधवार को चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।दरअसल बीते वर्ष 2017 के जून माह में बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोढ़ली निवासी धुतो मिस्त्री के पुत्र रंजन मिस्त्री ने चौथम थाना में बैंक मैनेजर के विरुद्ध गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।बताया जाता है कि,दर्जनों की संख्या में लोगों ने खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई के एडीबी बैंक में लोन के लिए आवेदन दिया था।आरोप है कि,मैंनेजर ने दलालों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए लोन का गबन कर लिया।लाभुकों को तब पता चला,जब उनके घरों पर बैंक के एटीएम डाक द्वारा नोटिस आने लगा।लाभुकों ने जब पता लगाया,तो उसके लोन वाले खाता से 95 हजार रुपए की निकासी हो चुकी थी।उक्त मामले में एक अन्य आरोपित चंदन कुमार सिंह फिलहाल जमानत पर हैं।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि, एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था।टीम का नेतृत्व एसआई सत्यव्रत सिंह कर रहे थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि,गबन के आरोपित बैंक मैनेजर को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि,गिरफ्तार बैंक मैनेजर को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।