खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित हुई नहीं कि,बीजेपी नेताओं का चेहरा एक बार फिर लटक गया है।चेहरा लटकाने से कुछ नहीं होगा।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा सहित सभी समाज के सर्वमान्य नेता हैं और जनता की आखों के नूर-ए-नजीर बने रहेंगे।उक्त बातें जदयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों से कही।राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव की तारीख (18 एवं 20 दिसम्बर 2022) घोषित किये जाने से आह्लादित अतिपिछड़ा समाज के साथ-साथ जदयू परिवारों के तमाम सदस्यों ने कहा कि,बीजेपी के लोग नगर निकाय चुनाव को लेकर अनावश्यक बयान देते रहते हैं।
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित किये जाने पर जदयू के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व साधुवाद दिया और कहा है कि,यह सर्वविदित है कि,यह चुनाव बीते 10 एवं 20 अक्तूबर 2022 को ही होना था,लेकिन हाई कोर्ट ने कहा था कि,जब तक राज्य सरकार तीन जांच की अहर्ता पूरी नहीं कर लेती है,तब तक राज्य के चुनाव में ओबीसी सीट को सामान्य मान कर चुनाव कराया जा सकता है।उक्त परिस्थिति में बीजेपी के लोग गला फाड़-फाड़ कर नीतीश कुमार को अति पिछड़ा विरोधी कह रहे थे।अब तो कोर्ट के अनुसार हमारी सरकार ने अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के लिए डेडिकेटेड कमीशन गठित कर अतिपिछड़ा समाज के राजनीतिक पिछड़ेपन का सर्वेक्षण कराया और 30 नवम्बर को ही रिपोर्ट तैयार कर ली।उस प्रतिवेदन को सम्यक् विचारोपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिहार निर्वाचन आयोग को सुपुर्द किया है।तत्पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित की गयी है।इस घोषणा से बीजेपी को करारा जवाब मिला है।बीजेपी सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए हमारे आदरणीय नेता नीतीश कुमार को अतिपिछड़ा विरोधी कह रही थी।जबकि वास्तव में नीतीश कुमार महादलित,अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा एवं पिछड़ा समाज के मसीहा और उद्धारक हैं।
वहीं नगर निकाय चुनाव की घोषणा पर जदयू की प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,युवा जदयू के प्रदेश सचिव अमित कुमार पप्पू,चन्दन कुमारी,निर्मला कुमारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,रामाशंकर सिंह कुशवाहा,रामविलास महतो,सुबोध यादव,राजू गुप्ता,संदीप केडिया,पंकज चौधरी,अविनाश पासवान, वीरेन्द्र पासवान,अशोक कुमार सिंह, केदार प्रसाद सिंह, अरूण केसरी,चन्दन कश्यप,मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद नासीर इकबाल, वीरेन्द्र सिंह,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, सुनील कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,दिलीप पोद्दार, लोहा सिंह मुखिया,राजनीति प्रसाद सिंह,संजय कुमार सिंह,अनिल सिंह मुखिया, अशोक राय,कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय,नीतीश सिंह पटेल,जय कुमार सिन्हा,उदय सिंह, किरणदेव कुमार करण,रविश अन्ना आदि सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार को बधाई एवं साधुवाद दिया है।