खगड़िया(अनिकेत सिन्हा)।
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर के ग्राम कचहरी में आज शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।रामपुर के सरपंच मोहम्मद नूर आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस जनता दरबार में दो फौजदारी मामले आए।रामपुर सरपंच नूर आलम ने मामले का उल्लेख करते हुए बताया कि, परबत्ता थाना अंतर्गत देवरी निवासी असरार आलम की पुत्री सोनी प्रवीण की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी हाजरा ख़ातून के पुत्र से हुई थी।लेकिन पति- पत्नी के बीच आपसी प्रेम नहीं रह पाने के कारण नवविवाहिता ने अपनी मर्जी से रिश्ता को विच्छेदित कर लिया।इस मामले में शादी के समय वर पक्ष को उपहार स्वरुप दिए गए डेढ़ लाख के चेक के एवज में वापस चेक दिलाया गया।उपहार स्वरुप दिए गए डेढ़ लाख के चेक से सामानों की खरीददारी की गई थी।सरपंच ने बचाया कि,यह फैसला दोनों पक्षों की रजामंदी और परिजनों के अनुरोध बाद सुनाया गया।दूसरे मामले को रेखांकित करते हुए सरपंच ने बताया कि,रामपुर निवासी कैलाश साह के पुत्र इन्देव साह ने रामपुर के ललन साह के विरुद्ध कर्ज के तौर पर लिए गए 15 हजार रुपये वापस नहीं करने से संबंधित शिकायत की थी।जिसको लेकर बोर्ड का गठन किया गया।बोर्ड गठन कर कराए गए जांच में मामला सत्य पाया।नतीजतन प्रतिवादी ललन साह को रुपये वापस करने को कहा गया,लेकिन ललन साह ने रुपये देने के प्रति असमर्थ प्रकट करते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया।जिसके बाद सरपंच ने गठित बोर्ड गठन से मामला पास कर वाद को खारिज करते हुए सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी।
सरपंच नूर आलम ने बताया कि,हमारा प्रयास है कि,भूमि विवाद का मामले आगे न बढ़े और लोगों को न्यायालय या थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़े।इसको लेकर उनके द्वारा लगातार प्रयास जारी है।मौके पर न्यायमित्र प्रेमलता कुमारी, न्याय सचिव सोनी प्रियंका, उपसरपंच आसमां खातून, पंच दीनारायण ठाकुर,निरंजन पंडित,पुष्पा देवी,रुबी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।