खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के मानसी प्रखंड स्थित ऐतिहासिक रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले शनिवार की सुबह स्थानीय महिला खिलाड़ियों के बीच फैंसी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रुप वन की दस खिलाड़ियों को शामिल किया गया।आयोजक यशवन्त ने बताया कि,सभी दस खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया गया।प्रथम से तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मैडल व पंचतंत्र पुस्तक दिया गया।
प्रथम स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को 100 रुपये नकद देते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नु तथा विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी जेके जवाहर ने सम्मानित किया।दौड़ के निर्णायक जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह ने बताया कि, प्रथम स्थान पर चांदनी कुमारी रही,जबकि द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी ने कब्जा जमाया।इसी तरह तृतीय स्थान पर मुन्नी कुमारी रहीं।
इसके पूर्व दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मानसी थाना के एएसआई व पूर्व खिलाड़ी महेश प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया।सम्मानित अतिथि के रुप में हीरोज़ टीम के सचिव अभय कुमार गुड्डू, धर्मेन्द्र पौद्दार,हीरोज़ क्लब मानसी के कैप्टन मनीष कुमार,मोहम्मद जावेद,सन्नी कुमार,बैजू कुमार,राजा कुमार,प्रियम कुमार उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की सहयोगी संस्था माधुरी न्यास सेवा ट्रस्ट थी।मौके पर धाविका मोनिका कुमारी,राजनंदनी कुमारी, सावन कुमारी,छोटी कुमारी, करीना कुमारी,अन्नु कुमारी, पायल कुमारी मौजूद थी।