खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत करना गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप से सटे एक केला खेत से लावारिस हालत में पड़ी एक बाइक का बरामद होना चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि परबत्ता पुलिस द्वारा बरामद बाइक किसकी है,यह फिलवक्त स्पष्ट नहीं हो सका है।बरामद होंडा साइन बाइक ब्लू कलर की है।गश्ती के दौरान एएसआई अशोक कुमार मंडल को लोगों के जरिए जानकारी मिली कि,केले के खेत में एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में पड़ी हुई है।उसके पश्चात परबत्ता पुलिस ने केले के खेत में खड़ी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।इधर,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि, बरामद की गई मोटरसाइकिल थाना लाकर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।वैसे केला खेत से मोटरसाइकिल बरामद होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।स्थानीय लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि,बाइक चोरी की हो सकती है।संभव है कि,चोर बाइक की चोरी कर जा रहा हो,इसी बीच पुलिस की आहट सुनकर केले के खेत में छोड़कर भाग गया हो।दूसरी तरफ चर्चा यह भी है कि,महेशखूंट- अगुवानी पथ से गुजर रहे किसी व्यक्ति के साथ वारदात को अंजाम देकर अपराधियों द्वारा बाइक को खेत में छिपा दिया गया हो!बहरहाल मामले की सच्चाई क्या है,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।अब देखना दिलचस्प होगा कि,परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल की जांच की सुई कहां तक जाकर ठहरती है!!