खगड़िया(रवि चौहान)।
जिले के मानसी थाना अंतर्गत पूर्वी ठाठा के समीप स्थित राज दरबार होटल के सामने एनएच 31पर आज रविवार को हाइवा के चपेट में आकर मौत का शिकार हुए बाइक सवार चौकीदार धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो यादव की लाश का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनका पार्थिव शरीर मानसी थाना परिसर लाया गया।पार्थिव शरीर मानसी थाना परिसर लाए जाते ही माहौल गमगीन हो गया।
मानसी थाना अध्यक्ष निलेश कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य चौकीदारों द्वारा नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।दिवंगत चौकीदार धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था।
परिजनों का कहना था कि, मौत का शिकार हुआ चौकीदार धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धारो यादव ने अपनी बेटी की शादी चार दिन पहले ही की थी।लेकिन उन्हें क्या पता था कि,बेटी का कन्या दान करने के चार दिन ही बाद ही वह मौत की नींद सो जाएगा।
परिवार के लोगों का कहना था कि,आज ड्यूटी से लौटने के बाद धारो यादव अपनी बेटी के मानसी घरारी स्थित ससुराल जाता।लेकिन शाम होने से पहले ही धारो यादव मौत के आगोश में समा गए। इधर,चौकीदार बुलेन्दर पासवान,बेचन तांती,दफेदार पिन्टु पासवान,कैलाश ठाकुर, अनिल पासवान,नवल तांती, सेवानिवृत्त शंभू मिश्रा,कैलाश पासवान,छठ्ठू राम,श्रवण पासवान,भरत तांती,रफ्फु पासवान,गोपाल कुमार, बलबीर पासवान,कारे तांती, लालकुन तांती,प्रदीप कुमार, मंजू देवी,नूतन कुमारी,नवल तांती,थाना मैनेजर रिषिका राय सहित पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।दूसरी तरफ जिला सरपंच संघ के जिला सचिव सह पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मृतक चौकीदार के परिजनों को मुआवजा एवं परिवार के किसी एक सदस्य सरकारी नौकरी देने की मांग की है।