खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता थाना की पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर जहां चोरी के मोबाइल के कारोबार में संलिप्त एक युवक को चोरी की मोबाइल के साथ दबोचा है,वहीं शराबी सहित शादी की नियत से लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के एक आरोपी को भी दबोचा गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव से लड़की को शादी की नियत से बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार आरोपी नागेश्वर शर्मा के पुत्र अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि, कुल्हड़िया गांव निवासी दिनेश साह की लिखित शिकायत के आधार पर बीते 26 मार्च को 2021 को अजय शर्मा समेत कुल 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।तमाम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी।गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात अजय शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।अन्य की तलाश की जा रही है।
इधर,परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 से मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी नौरंगा निवासी स्वर्गीय दानी दास के पुत्र श्रवण ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया।श्रवण ठाकुर के विरुद्ध पड़ोसी द्वारा मोबाइल चोरी करने का मामला परबत्ता थाना में दर्ज कराया गया था।श्रवण के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।थानेदार धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि,पूछताछ के दौरान श्रवण ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है।उसने मोबाइल चोर गिरोह के कई सदस्यों का भी नाम उगला है।उसके बयान का सत्यापन करते हुए पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।पुलिस गिरफ्त में आए श्रवण ठाकुर को कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ खीराडीह गांव से एक शराबी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।देर रात पुलिस गश्ती की गाड़ी जब खीराडीह गांव से गुजर रही थी,तो शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे कुल्हाड़िया गांव निवासी मोहम्मद सिराज के पुत्र मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया।वह खीराडीह गांव स्थित ससुराल पहुंचा था।लेकिन गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था।मेडिकल जांच के बाद उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।