खगड़िया(ज्योति कुमारी)।
जिले के चौथम प्रखंड में पदस्थापित अंचलाधिकारी भरत भूषण की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।चौथम सीओ भरत भूषण सिंह के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।चौथम थाना क्षेत्र के मैजनी गांव निवासी 70 वर्षीय सत्तन राम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है।हालांकि पांच माह पूर्व के मामले में केस दर्ज किया गया है।
चौथम थाना में दिए गए आवेदन में सत्तन राम ने कहा है कि,बीते 3 जून को चौथम सीओ भरत भूषण सिंह उनके घर आए।उस समय वह सामुदायिक भवन में खटिया बिछा कर सोए थे।सीओ ने कहा कि,जल्दी खटिया हटाओ।इस पर पीड़ित सत्तन राम ने कहा कि,साहब मेरे द्वारा ही सामुदायिक भवन के लिए जमीन दी गयी है।भवन में मेरा दो बोरा मकई रखा हुआ है,जो हटा लेता हूं।यह भवन सबके उपयोग में आ रहा है।कहा कि,मुझेको नोटिस भी नहीं दिया गया है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि,इसके बाद सीओ ने उसके साथ गाली गलौज किया।जाति सूचक गाली देने के साथ कॉलर खींचकर कुर्ता फाड़ दिया।जब उसकी बेटी रेणु देवी बचाने आई,तो उसे भी धकेल दिया।
बताया जाता है कि,इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पूर्व में कई दिनों तक कलेक्ट्रेट के सामने अनशन भी किया था।इसके बाद इस मामले में जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा एफआईआर के आदेश दिए गए थे।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि,हरिजन एक्ट मामले में चौथम सीओ पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।