खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में महागठबंधन या यूं कहें कि,जदयू को मिली करारी हार के बाद पहली बार आयोजित होने वाले जदयू के खुले अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी-अपनी राय रखी जा सकती है।इस खुला अधिवेशन में बिहार के तमाम जिलों से जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के अन्य नेता शिरकत करने को ले रवाना हो चुके हैं।विभिन्न जिलों से दर्जनों पार्टीजन पटना पहुंच भी चुके हैं और विभिन्न जगहों पर ठहर कर विभिन्न नेताओं से मंत्रणा करने में लगे हैं।
इधर,जनता दल (यूनाइटेड) के खगड़िया जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि,11 दिसम्बर रोज रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जनता दल (यू) द्वारा आहुत खुला अधिवेशन में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारीगण, प्रखण्ड व नगर अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्त्तागण भाग लेने को पटना कूच करेंगे।कई पार्टी के नेतागण शनिवार को ही पटना पहुंच भी चुके हैं।हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि, जदयू के द्वारा आयोजित खुला अधिवेशन में पार्टीजन किस तरह से अपनी राय रख पाते हैं और शीर्ष नेतृत्व पार्टीजनों की बातों को कितनी अहमियत देता है!!