खगड़िया(राजकमल)।
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं।स्थिति यह है कि,शराब की खेप ढ़ोने से इंकार करने पर शराब माफियाओं द्वारा कहर भी ढ़ाया जाने लगा है।अन्य मामलों को दरकिनार कर अगर ताजा मामले की बात करें,तो जिले के बेलदौर पंचायत अंतर्गत कंजरी में कुछ ऐसा ही हुआ है।मिल रही जानकारी के अनुसार शराब की खेप ढ़ोने से इंकार करने पर असामाजिक तत्वों ने न केवल चार चक्के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया,बल्कि चालक के साथ मारपीट की भी घटना को अंजाम दिया है।यहां तक कि,जाते-जाते असामाजिक तत्वों ने जान मारने की नियत से 4 से 5 राउंड गोलियां भी चलाई है।इस तरह की स्थिति देख खौफजदा ग्रामीणों द्वारा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी गिरीश तिवारी को सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है।
बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश साह के पुत्र रोशन कुमार द्वारा थाना अध्यक्ष को इस संदर्भित दिए गए आवेदन के मुताबिक शनिवार के सुबह करीब 6बजे वह अपने चार चक्के वाहन में सोया हुआ था।इसी दौरान उसके ही गांव के वकील यादव के पुत्र 25 वर्षीय मुरारी यादव सहित चार पांच व्यक्ति उसके दरवाजे पर चढ़कर शराब की खेप ढ़ोने को कहा।इंकार करने पर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट की।मारपीट के दौरान 15 हजार रुपये ले लिया।पीड़ित के मुताबिक वह बीती रात बारात से लौटकप घर आया था।पीड़ित युवक ने बताया कि,उसकी गाड़ी (नंबर Br 11 Az 8434)को भी असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।इधर,पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को खोखा भी बरामद कर दिया है।दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि,इस मामले में मिले आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।