खगड़िया(श्रवण आकाश)।
बिहार में शराबबंदी मजाक बनकर रह गयी है।रोज-ब-रोज शराबियों और शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी होना इस बात का प्रमाण है कि,बिहार में शराब का कारोबार जमकर हो रहा है।हालांकि रह-रहकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराबियों को गिरफ्तार कर महज खानापूर्ति कर ली जाती है।इसी कड़ी में विभिन्न थाना पुलिस द्वारा आधा दर्जन नशेड़ियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।परबत्ता थाना पुलिस ने एक नशेड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।बड़ी लगार गांव से बबलू यादव व कारेलाल यादव तथा कन्हैया चक गांव से ऋषु कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है।नगर पंचायत परबत्ता के नूरपुर गांव से मोहम्मद मनसूर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि,गुप्त सूचना के आधार पर नशे में धुत मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर जब जांच की गई,तो वह शराब के नशे में पाया गया।
इधर मड़ैया ओपी पुलिस ने बैसा गांव से शराब के नशे में मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।ओपी प्रभारी विजय सहनी ने बताया कि,शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जांच करने पर वह शराब के नशे में पाया गया।मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।दूसरी तरफ भरतखंड ओपी क्षेत्र के केरिया गांव से शराब के नशे में चार लोगों को दबोचा गया है।ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश ने बताया कि, शराब के नशे में चूर होकर अलग-अलग जगहों पर हंगामा कर रहे केरिया गांव निवासी स्वर्गीय बिनोदी दास के डीलर पुत्र मंटू दास,स्वर्गीय रघु दास के पुत्र विकास कुमार,स्वर्गीय रामोतार शर्मा के पुत्र कुमोद शर्मा और रामवृक्ष शर्मा को छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर जांच कराए जाने पर सभी शराब के नशे में पाए गए।सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।मिल रही जानकारी के अनुसार,पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि,आखिर शराब आ कहां से रही है और किस-किस की शराब के कारोबार में संलिप्तता है!!