खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित जमीन का पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश ने स्थलीय निरीक्षण किया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमोद कुमार रंजन,गोगरी के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमित कुमार सिह,डीएम आलोक रंजन घोष,एसपी अमितेश कुमार,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह जिला भूमि उपसमाहर्ता जनक कुमार राय,एसडीओ अमन कुमार सुमन,एसडीपीओ मनोज कुमार,अपर एसडीओ चन्द्रकिशोर सिह,बीडीओ राजाराम पंडित तथा सीओ रंजन कुमार की मौजूदगी में निरीक्षी न्यायाधीश हातीम रजा ने गोगरी प्रखंड कार्यालय के पास स्थित उद्यान विभाग के नर्सरी व पीएल शिक्षा बगान की जमीन के साथ-साथ गौरैयाबथान गांव के निकट की जमीन का निरीक्षण किया।उन्होंने जज आवास के लिए चयनित एवं कोर्ट के लिए छह एकड़ प्राइवेट जमीन का मुआयना किया।
उन्होंने अधिकारियों से जमीन के बारे में जानकारी भी ली।न्यायालय व जज आवास के लिए गोगरी प्रखण्ड कार्यालय के नर्सरी के पीछे के चयनित जमीन पर निरीक्षी जज ने संतोष व्यक्त किया।वहीं जेल के लिए पीएल शिक्षा निकेतन एवं गौरैयाबथान गांव के निकट के जमीन का भी उन्होंने जायजा लिया तथा उपयुक्त बताया।मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,महासचिव प्रियवर्त सिह,सुबोध साह,पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र यादव,अनंत सिन्हा,अनिमेष कुमार अनल, ऋृषि कुमार पंकज,मोहम्मद इमरान,विनय पासवान सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे।