खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
स्नातक में नामांकन से वंचित रह गए छात्रों की परेशानी को रेखांकित करते हुए छात्र राजद एवं कोसी महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा आज सोमवार अर्थात 12 दिसम्बर को संयुक्त रुप से कोसी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को पुनः स्पॉट नामांकन के लिए आवेदन सौंपा गया।आवेदन सौंपते हुए कोशी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार ने कहा कि,प्रत्येक वर्ष छात्रों को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ती है।इतना ही नहीं, कई छात्र तो नामांकन से वंचित भी रह जाते है।ऐसा इसलिए कि, हमारे जिले के महाविद्यालय में सत्र लेट रहता है और इस तरह की परेशानी के कारण सभी छात्र नामांकन लेने से कतराते हैं।इसी वजह से हर वर्ष मुंगेर विश्वविद्यालय अपनी सीट भी पूरी नहीं कर पाती है और नमांकन का दर हर वर्ष घटता जा रहा हैं।
वहीं छात्र राजद के महाविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि,जिले के कई छात्र अभी भी नामांकन से वंचित रह गए हैं।मुंगेर विश्वविद्यालय रिक्त बचे हुए सीटों पर एक बार पुनः स्पॉट नामांकन का अवसर प्रदान करे।जिससे जिले के छात्रों का वर्ष बर्बाद ना हो पाए।दूसरी तरफ छात्र नेता सूरज कुमार एवं प्रिंस कुमार ने कहा कि, नामांकन दर लगातार गिरने पर विश्वविद्यालय को ध्यान देना चाहिए।हम सब लगातार सत्र नियमित करने के लिए संयुक्त रुप से आन्दोलन भी कर रहे हैं।साथ ही बचे हुए सीटों पर पुनः स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाए।जिससे नामांकन से वंचित रह गए छात्र अपना नामांकन ले पाए।मौके पर छात्र नेता प्रिंस कुमार,सूरज कुमार,दीपक कुमार,निखिल कुमार जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।