खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां तीन मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,वहीं ई- रिक्शे के चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी युवक को बेहतर चिकित्सार्थ रेफर कर दिया गया है।सड़क हादसे में टैंकलोरी सवार दो अन्य भी जख्मी हैं।जानकारी के अनुसार गंगौर थाना अंतर्गत रहुआ घाट पर वर्षों से मछली और अंडा की दुकान चलाकर घर-गृहस्थी चला रहे रहुआ गांव के वार्ड नंबर 6निवासी दुखन सहनी के 28वर्षीय पुत्र राहुल सहनी की सिलेंडर ब्लास्ट होने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।रविवार की रात घटित इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि,गैस सिलेंडर में आग लग गई।जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और राहुल सहनी की झुलसने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
दूसरी घटना बेलदौर थाना अंतर्गत कंजरी मोड़ के समीप एनएच 107 पर रविवार की देर रात्रि घटित हुई।जहां सहरसा की ओर से बरौनी रिफाइनरी की ओर जा रही एक टैंकलोरी(गाड़ी नंबर बीआर 43 जी 0049 )कोहरे के कारण पलट गई।इस घटना में चालक की जहां मौका-ए वारदात पर ही मौत हो गई,वहीं वाहन पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घायलों को भी इलाज के बावत सदर अस्पताल भेजा गया।
तीसरी घटना गंगौर थाना अंतर्गत लाभगांव में घटित हुई,जहां पांच फीट पर बोरिंग में रिफ्लेक्स लगाने के लिए खोदे गड्ढे में डूबकर लाभगांव निवासी विपिन यादव के दो वर्षीय पुत्र की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।इधर,गोगरी थाना अंतर्गत मुश्कीपुर में दीवार गिरने से सुनील कुमार की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई।
बात अगर अलौली थाना क्षेत्र की करें,तो झोला छाप चिकित्सक के चक्कर में आकर मेघौना स्थित ननिहाल में रह रहे रजोड़ा निवासी नीलकमल पासवान के 6 महीने के पुत्र सावन कुमार की मौत हो गई परिजनों का कहना है कि, बच्चे की तबियत बिगड़ने के कारण पास के ही झोलाछाप डॉक्टर नौशाद आलम के यहां ले जाया गया।जहां अनाप शनाप सुई लगाने के बाद बच्चे ने मेडिकल दुकान पर ही दम तोड़ दिया।परिजनों द्वारा अलौली थाना में शिकायत किए जाने के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।पीड़ित परिवार ने बताया कि,बेटे को मेघौना के ही झोलाछाप डॉ नौशाद आलम के पास इलाज के लिए ले गए थे।झोलाछाप डॉक्टर ने मासूम को इंजेक्शन लगाया।इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उसकी मौके पर मौत पर हो गई।अलौली प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि,घटना की जानकारी मिली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत में शुम्भा-विशनपुर पथ पर तेज रफ्तार से आ रहे ई-रिक्शा के चपेट में आकर शुम्भा पंचायत के वार्ड नंबर-08 निवासी महेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र पाण्डव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया।
बताया जा रहा है कि,शाम में टहलने के दौरान हादसा हुआ।स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के लिए शुम्भा के एक निजी क्लीनिक में लाया गया।लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि, ई-रिक्शा शुम्भा पंचायत के स्वर्गीय लाल कुमार मिस्त्री के छोटे पुत्र का है।