खगड़िया(ज्योति कुमारी)।
जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव में बीते 11 दिसंबर की शाम में हुए भीषण गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।सोनवर्षा गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी नीतू देवी के आवेदन पर सोनवर्षा गांव के ही एक पक्ष के 13 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।दिए गए आवेदन में नीतू देवी ने कहा है कि,गांव के ही अरुण यादव,रणवीर यादव,अंगद यादव,पप्पू यादव समेत 13 लोगों ने उसके घर को घेर लिया और दो लाख रंगदारी की मांग की।रंगदारी का विरोध करने पर सभी लोगों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की।पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग धमकी देते हुए भाग गए।
उल्लेखनीय है कि,सोनवर्षा गांव में एक भूखंड पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।इससे पूर्व भी उक्त भूखंड पर मक्का की फसल जोतने के बाद गोलीबारी की घटना घटी थी।जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की थी।सूत्रों की माने,तो उसी भूखंड पर कब्जा करने को लेकर 11दिसम्बर की शाम में गोलीबारी की घटना घटित हुई थी।इधर,थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कहा कि, पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।