श्रवण आकाश की रिपोर्ट
आगामी 18दिसम्बर को प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।खगड़िया और गोगरी नगर परिषद के साथ-साथ नवगठित परबत्ता नगर पंचायत में होने वाले चुनाव को ले विभिन्न पद प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी थी।लगभग सभी पद प्रत्याशी पूरे दम-खम के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाते नजर आए,लेकिन पांच बजते ही सभी पद प्रत्याशियों ने अपना-अपना भोंपू बंद कर लिया।अब अभी से चुनाव होने तक घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को हौले-हौले रिझाने का प्रयास किया जाएगा।नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद पद के लिए आगामी 18दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार के आज अंतिम दिन खगड़िया और गोगरी नगर परिषद के साथ-साथ परबत्ता नगर पंचायत में पूरे दम-खम से प्रचार प्रसार हुआ।परबत्ता नगर पंचायत सभापति प्रत्याशी शैलजा रानी, पिंकू देवी,अर्चना देवी, सोना भारती आदि ने पूरी ताकत दिखाई।सड़कों पर प्रचार-प्रसार का दौर तो अब समाप्त हो गया,लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक और हितैषी अब गुपचुप ढंग से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में सक्रिय हो गए हैं।
ज्ञात हो कि,जिले के खगड़िया नगर परिषद और गोगरी नगर परिषद के साथ-साथ परबत्ता नगर पंचायत के लिए रविवार को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी दमखम से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए थे।शुक्रवार के आज अंतिम दिन विभिन्न प्रत्याशियों ने सड़कों पर प्रचार-प्रसार के नाम पर पूरी ताकत दिखाई।हालांकि प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से संपर्क साधने का काम नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के साथ ही तेज हो गया था।कई राजनीतिक दल समर्थित प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में जुट गए थे।प्रचार-प्रसार की शुरूआत करते हुए प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर और गांव-गांव जनसंपर्क किया।नुक्कड़ सभाएं हुई।साथ ही विभिन्न सभाओं के माध्यम से अपनी बातें भी रखी,तो अपनी-अपनी जातियों को पक्ष में करने के लिए बिरादरी से जुड़े नेताओं को भी बुलाया।सभाओं के साथ ही प्रत्याशियों ने लाउडस्पीकर लगे ई-रिक्शे भी चलवाए,तो दिनभर मतदाताओं को चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह बताते रहे।
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार के दोपहर को विभिन्न प्रत्याशियों ने रैली निकालकर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया और संध्या पांच बजने से पहले तक शहर और कस्बों में शोर मचाते रहे।लेकिन अब लाउडस्पीकर भी मौन हो गया है।अब कोई भी प्रत्याशी खुलेआम प्रचार नहीं कर पाएंगे।
इधर,अपर एसडीओ सह नगर पंचायत चुनाव के प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि,प्रचार-प्रसार का समय अब खत्म हो गया है।अब कोई प्रचार करता हुआ मिलता है,तो प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।