कलश स्थापना के लिए गंगा में जल भरने गई माँ बच्चों को गंगा में गंवाकर लौटी,तो घास लेने बहियार गया दो सगा भाई सो गया मौत की नींद,सोमवार को लगातार होती रही घटनाओं ने खुशियों को मातम में बदला
नवरात्रि को लेकर सोमवार को जहां जिले में खुशी का माहौल था,वहीं लगातार घटित घटनाओं ने खुशी को गम में बदल दिया। सुबह से शुरु हुए घटनाओं का दौर शाम तक चलता रहा।अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई।कहीं दुर्गा पूजा में कलश स्थापना को ले गंगा की उपधारा में गंगा जल लेने गई माँ अपने बच्चों को गंवाकर लौटी,तो कहीं घास लेने बहियार गया दो सगा भाई वज्रपात की चपेट में आकर मौत की नींद सो गया।हालांकि ठनका गिरने से तीन बच्चों की मौत हुई है।जबकि डूबने से दो की मौत हुई।एक बच्ची लापता बतायी जा रही है।वहीं बेलदौर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।अलौली में मारपीट की घटना में घायल एक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रंंखड के मड़ैया सहायक थाना अंतर्गत अररिया गांव से पश्चिम जीएन बांध स्थित गंगा की उपधारा में सोमवार को डूबकर दो बालक की मौत हो गई।मृत बालक की पहचान अररिया गांव निवासी बुलाकी साह के छह वर्षीय पुत्र वंशी कुमार व अजय साह के सात वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रुप में हुई है।जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा पर कलश स्थापना को लेकर घर की महिलाएं गंगा स्नान के लिए गई थी।उसके साथ दोनों बच्चे भी गए थे।स्नान के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में फिसल गए।जब तक लोग कुछ समझ पाते,तब तक दोनों बालक पानी में डूब गया।दोनों के नदी में डूबने की शोर सुन काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बालकों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।स्थानीय लोगों द्वारा शिवम कुमार को बेहोशी की हालत में बचाया गया।
परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल गोगरी में ले जाया जा रहा था।लेकिन वहां पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया।जबकि बंशीधर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश कुमार तथा मड़ैया थानाध्यक्ष विजय सहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे।कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।उसके बाद परिजनों को दोनों शव सौंप दिया गया।इधर,डीएम के निर्देश पर परबत्ता सीओ रंजन कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रुप में चार चार लाख का चेक दिया गया।
महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत के पटला घाट में स्नान करने के दौरान एक किशोरी लापता हो गई।एसडीआरएफ की मदद से लापता किशोरी की खोज की जा रही है।वहीं गोगरी थाना अंतर्गत उसरी बहियार में ठनका से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई।मृतक उसरी गांव निवासी जितेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं 11 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार बताया जा रहा है।चचेरा भाई अमन कुमार भी झुलस गया।जानकारी के अनुसार दोनों सहोदर भाई अपने चचेरे भाई के साथ घास लाने उसरी बहियार स्थित अपने बथान पर जा रहा था कि,रास्ते में ही वज्रपात की चपेट में आने से दोनों सहोदर भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।उसके पीछे चल रहे अमन ने जब दोनों को गिरते देखा,तो उन्हें उठाने गया।उसे भी एक प्रकार का झटका लग गया जिसके कारण वह भी जख्मी हो गया।किसी तरह दौड़कर वह उसरी गांव पहुंचा और परिजनों को सूचना दिया।सूचना पर गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंचकर दोनो भाइयों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए।चिकित्सक ने दोनों सहोदर भाईयों को मृत घोषित कर दिया।ठनका से दो सहोदर भाई की मौत की खबर पर गोगरी सीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व दारोगा राजीव कुमार पहुंचकर अस्पताल में जुटी भीड़ को नियंत्रित किया।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।माता पिता बदहवाश है।उसरी एवं आसपास के पहुंचे लोग रेफरल अस्पताल में परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। सीओ ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया।
बात अगर सदर प्रखंड अंतर्गत बरैय पंचायत के कोनिया गांव की करें,तो कोनिया निवासी बोधन सदा के 10 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार की भी ठनका से मौत हो गई।
बताया जाता है कि बालक खेल रहा था।इसी दौरान ठनका गिरने से झुलस गया था।अमरेश भी अपने माता- पिता का इकलौता पुत्र था।वहीं मारपीट में घायल गढ़बन्नी गांव निवासी 23 वर्षीय धीरज कुमार की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।