गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत राजाजान स्थित मानसी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में स्थानीय 40 छोटे-छोटे बच्चों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया।प्रतियोगिता का नेतृत्व करते हुए नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त ने बच्चों को सम्बोधित किया और कहा कि,छात्रों का पहला कर्म-धर्म है पढना।इसलिए बच्चों पढ़ो,पढ़ो और फिर पढो।जब पढ़ने के दौरान कुछ देर के लिए मन ऊब जाए,तो तत्काल कोई अच्छा खेल खेलो।निर्णायक के तौर पर उपस्थित जी डी एकेडमी के शिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि, क्विज में प्रथम स्थान पर दिक्षा रानी रही,जबकि द्वितीय स्थान दिक्षित चन्द्रा ने हासिल किया।इसी तरह तृतीय स्थान पर नंदिता आर्या रही।मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद बेलदौर के उप डाकपाल विद्यानंद विद्यार्थी एवं विशिष्ट अतिथि डीपीएम पीएमपीवाई,मुंगेर अनिल कुमार ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पाठ्य सामग्री और स्वामी विवेकानंद की पुस्तक देकर पुरस्कृत किया।अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रुप मे पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार,बीरु कुमार,संतोष कुमार,शिक्षिका मीनू कुमारी सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे।