श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत कन्हैयाचक गांव स्थित में असमाजिक तत्वों ने रविवार की देर रात एक किराने की दुकान में आग लगा दी।हालांकि आस-पास के लोगों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।अन्यथा किसी बड़ी घटना की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता था।बावजूद इसके घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल बना है और स्थानीय लोग दुकान में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि,कन्हैयाचक गांव के पछियारी टोला निवासी प्रभु यादव के पुत्र सिंटु यादव वर्षों से छोटे-मोटे किराने की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।लेकिन बीती देर रात किसी ने दुकान में आग लगा दी।दुकानदार सिन्टू यादव का कहना है कि,वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर में सोए हुए थे।इसी बीच अचानक आस-पास के लोगों द्वारा शोर शराबा किया जाने लगा।लोगों द्वारा दुकान में आग लगा दिए जाने की सूचना पर जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे,तो दुकान में आग लगी थी और उनकी दुकान में रखे हजारों रुपए के समान जल रहे थे।आस-पास के लोगों द्वारा मिले सहयोग से किसी तरह आग बुझाया गया।बहरहाल,दुकानदार सिंटु यादव बिलख रहे हैं और दुकान में आग लगाने वालों को कोसते हुए कह रहे हैं कि, आखिर उन्होंने किसका क्या बिगाड़ा था,जो दुकान में आग लगा दिया गया!!