राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया जिले के नवगठित बेलदौर नगर पंचायत में आगामी 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी रस्सा-कस्सी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है।नगर पंचायत के चुनाव में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे विभिन्न पद प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने की जुगत लगाई जाने लगी है।प्रचार-प्रसार भी जोर पकड़ चुका है।नगर पंचायत चुनाव में बिना अनुमति के वाहनों से प्रचार नहीं कर सकते हैं।इसलिए प्रखंड कार्यालय में वाहनों की अनुमति के लिए काउंटर चालू कर दिया गया है और वाहनों के अनुमति की जिम्मेवारी स्थानीय अंचल अधिकारी सुबोध कुमार को दे दी गयी है।प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो,इस पर विशेष ध्यान तो रखा ही जा रहा है,साथ ही सभी उम्मीदवारों व उनके समर्थकों पर पैनी नजर रखने के लिए क्षेत्र का भ्रमण भी किया जा रहा है।
बेलदौर बाजार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर लगाए गए बैनर पोस्टरों को सीओ और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हटाते हुए पोस्टर और बैनर लगाने वालों को हिदायत दी गई है कि,सरकारी संस्थानों की दीवारों पर किसी भी तरह के प्रचार प्रसार का बैनर पोस्टर चिपका हुआ नहीं रहना चाहिए।मिल रही जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सीओ द्वारा बिना लाइसेंस लिए प्रचार में लगी मुख्य पार्षद प्रत्याशी ललिता भगत की गाड़ी को बेलदौर बाजार में पकड़ लिया गया।इधर प्रत्याशियों का कहना है कि,स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण उन लोगों को वाहन से प्रचार की अनुमति नहीं मिल पा रही है।जिस कारण प्रचार-प्रसार करने में प्रशासन के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है।प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने बताया कि,4 दिन पूर्व प्रचार प्रसार के लिए आदेश दिए जाने को ले आवेदन दिया गया है।लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आदेश नहीं मिल पाया है।जबकि चुनाव में महज 6 दिन शेष बचे हैं।स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार करने में परेशान किया जाना समझ से परे है।