गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।हाल ही में सम्पन्न हुए खगड़िया नगर परिषद के चुनाव में इस बार सबसे अधिक मतों से पूर्व नगर पार्षद रणवीर कुमार की धर्मपत्नी रुबी कुमारी ने विजय हासिल की है।हालांकि पूर्व नगर पार्षद रणवीर कुमार पिछले निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।बताया जा रहा है कि,इसकी मुख्य वजह यह है कि,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव और निवर्तमान नगर सभापति सीता कुमारी द्वारा नगर परिषद खगड़िया में व्यापक पैमाने पर विकास कार्य किए गए हैं।यही कारण रहा कि,नगर निकाय चुनाव 2012 एवं 2017 में अधिकांश वैसे वार्ड पार्षद जीत के आए,जो पहली बार वर्ष 2007 में उनके साथ बोर्ड में थे।कहा जा रहा है कि,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव वर्ष 2007 में नगर सभापति बनने के बाद से शहर का सम्पूर्ण विकास करते रहे।चाहे साफ सफाई हो, सड़क व नाला का निर्माण हो या सौंदर्यीकरण कार्य हो।युवाओं के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराकर खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का काम भी पूर्व नगर सभापति द्वारा किया गया।
शहर के सभी वार्डों में समुचित विकास कार्य किया गया।गरीब लोगों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना शहरी आवास योजना में आवास योजना के लाभुकों से बिना एक रुपया लिए 1200 से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया, जबकि पूरे बिहार में बिना रुपये लिए आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने की बातें सर्वविदित है।2022 के नगर निकाय चुनाव में भी सभी पुराने पार्षद चुनाव जीत कर आए और वार्ड नं-30 से रुबी कुमारी भारी मतों से जीत हासिल की।जितने मतों से वह जीत हासिल की हैं,उनके विरोध में जो तीन और उम्मीदवार थे,उन तीनों उम्मीदवारों को आए मतों को जोड़ दिया जाय,तो भी 613 मत नहीं होते हैं।रुबी कुमारी को कुल 973 मत मिले हैं।
कहा जा रहा है कि,उन्हें वार्ड नम्बर 30 की जनता का अपार समर्थन मिला।