श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जरुरतमंदों को भले ही इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास का लाभ ससमय नहीं मिले,लेकिन समाज में ऐसे भी लोग हैं,जो पैरवी पैगाम सहित अन्य तरह की जुगत लगाकर दो-दो बार इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से बाज नहीं आते हैं।कुछ इसी तरह का मामला सामने आ रहा है जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत मड़ैया ओपी क्षेत्र से,जहां पिपरा लतीफ पंचायत के वार्ड नंबर 2 में एक व्यक्ति द्वारा दो-दो बार इन्दिरा आवास की राशि का गलत तरीके से उठाव कर लिया गया।हालांकि फर्जी तरीके से दो-दो बार इंदिरा आवास का लाभ लेने वाले शख्स को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा मड़ैया सहायक थाना में मामला दर्ज कराया गया है।दर्ज मामले में कहा गया है कि,वार्ड नंबर 14 निवासी उपेंद्र रजक द्वारा वित्तीय वर्ष 2004 -2005 में इंदिरा आवास लिया गया था।उसके बाद पुनः वर्ष 2007-2008 में उनके द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ लेते हुए राशि का उठाव कर लिया गया।उपेन्द्र रजक द्वारा दो-दो बार इन्दिरा आवास का लाभ लेने का मामला जब सामने आया,तो बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा मामले की गहन जांच की गई।जांच में पाया गया गया कि,पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ लेने के बाद भी उपेन्द्र रजक ने वर्ष 2007-2008 में एक बार फिर इंदिरा आवास योजना का लाभ लेते हुए गलत तरीके से राशि का उठाव कर लिया।उसके बाद राशि की वापसी के लिए उपेन्द्र रजक को नोटिस देते हुए कहा गया कि, उठाव किए गए रुपए ब्याज सहित प्रखंड नजारत में जमा कर दें।नोटिस मिलने के बाद भी उपेंद्र रजक राशि उठाकर गोल मटोल करने में लगे रहे।उन्होंने दोबारा नोटिस मिलने के बाद भी ब्याज सहित राशि जब जमा नहीं किया,तब दोबारा उठाव की गई राशि की वसूली को लेकर बीडीओ अखिलेश कुमार ने मड़ैया ओपी में मामला दर्ज कराया है।मामले की पुष्टि करते हुए मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी ने बताया कि, बीडीओ के आवेदन पर दोबारा गलत तरीके से इंदिरा आवास की राशि उठाव करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि,मामले की जांच जारी है।जल्द ही उपेन्द्र रजक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल,उपेन्द्र रजक के कारनामे की इलाके में खासे चर्चा है।