गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिला मुख्यालय स्थित बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया।हाल ही में खत्म हुए फीफा वर्ल्ड कप का बुखार अभी उतरा भी नहीं था कि,बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का बुखार बच्चों के ऊपर चढ़ा नजर आया।बच्चे जोश और जुनून में नजर आ रहे थे और उनमें जीतने का जज्बा साफ-साफ दिखाई दे रहा था।उनमें से कोई मेसी तो कोई सूर्यकुमार यादव तो कोई ईशान किशन बनना चाहता है।सोचिए यदि हमारे पास सैकड़ों सूर्यकुमार यादव और सैकड़ों ईशान किशन हो,तो राष्ट्र का कितना सम्मान बढ़ जाएगा!खेल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्चना कुमारी,जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी और शिक्षक नेता मनीष सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना कुमारी ने कहा कि,खेल के मामले में देश के अत्यंत पिछड़ जाने का प्रमुख कारण है कि,हम खेल को कैरियर के तौर पर अपनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बच्चों को हतोत्साहित करते हैं।उन्होंने कहा कि,बच्चों का मनोबल कभी नहीं तोड़ना चाहिए।उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।आस-पास के भी बच्चे को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।बचपन प्ले स्कूल में खेल दिवस मनाने के पीछे यही विश्वास काम करता है कि,उन बच्चों में कई ऐसे हैं,जो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता रखते हैं।
बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि,अपने बच्चों को हम जिस शिद्दत से शिक्षा प्रदान करते हैं,उसी ईमानदारी से खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।बचपन प्ले स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि,बचपन इस बात के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है कि, बच्चों को इसके लिए तैयार किया जाए कि,निकट भविष्य में खेल की दुनिया में वह अपनी बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें।खेल दिवस के मौके पर कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने पूरे मन से भाग लिया।जब वह मैदान में थे,तो जीत की भूख उनकी आंखों में साफ-साफ दिख रही थी।जिनके बच्चे सफल हुए,उनके माता-पिता स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।खेल दिवस के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए खगड़िया जिला परिषद की सदस्य और शिक्षा की महकमा को संभालने वाली प्रतिभा कुमारी ने कहा कि, समर्पित एवं प्रतिज्ञ खिलाड़ी सफल होकर सामने आते हैं।यहां बच्चों को बहुत कुछ सीखने का सही वक्त है।
बचपन प्ले स्कूल के बारे में शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि,पढ़ाई हो या खेल, उत्साह एवं समर्पण की भावना के साथ सफलता निश्चित प्राप्त की जा सकती है।आसपास के अपने पड़ोस के बच्चों को भी सही बात का आवरण देना जरुरी होता है।ताकि एक अच्छा माहौल पैदा हो और उससे सारे बच्चे लाभान्वित हों।
इस अवसर पर खगड़िया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार,हॉकी एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार,न्यायिक सेवा से जुड़े सेवानिवृत्त कृष्णा यादव समेत स्कूल की टीचर विभा कुमारी,अंजली कुमारी, अर्चना कुमारी,मुस्कान,केसर कुमारी,आरती कुमारी समेत अभिभावक एवं बच्चे मौजूद थे।