गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 56वां जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में विभिन्न जगहों पर मनाया गया।खगड़िया जिले में भी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का जन्मदिन मनाते हुए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि,सामान्य बातचीत में लोग एक बात अक्सर कहते हैं कि,आप के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।इतना ही नहीं, यह भी कहते हैं कि,आपके लिए खून दे सकता हूं।लेकिन सुप्रीमो पप्पू यादव के साथी दैनिक जीवन में खून देने का जरुर काम करते हैं।श्री त्यागी ने कहा कि,सेवा के प्रतिमूर्ति, क्रांति के पर्याय महानायक जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 56वां जन्मदिवस को सम्पूर्ण हिन्दुस्तान में सेवा दिवस के रुप में मनाया गया।
खगड़िया सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पप्पू यादव के 56वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पप्पू यादव के सिपाहियों द्वारा रक्तदान दिए जाने के पश्चात उपस्थित छात्र,युवा,किसान व मजदूर भाइयों को संबोधित करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि,बिहार सहित देश के प्रमुख भाग नई दिल्ली, लखनऊ,चंडीगढ़ व मुंबई में भी पप्पू यादव के साथी जरुरतमंद लोगों को रोज रक्तदान करने का काम करते हैं।इसलिए पप्पूवादियों के महानायक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रुप में मनाने का संकल्प लिया गया।श्री त्यागी विश्व के महान पार्श्व-गायक ने मरहूम मोहम्मद रफी के 99 जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहा कि, मोहम्मद रफी साहब पुन: भारत की धरती पर अवतरित होकर अपनी आवाज से विश्व को एक सूत्र में बांध दें।
जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि,बीते कुछ महीनों से सूबे बिहार में जहरीली शराब से दर्जनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।जहरीली शराब पीने से कुछ बच गए हैं,लेकिन आंख रहते हुए भी अंधे हो गए हैं।कुछ दिन पूर्व कटिहार में सात बेगुनाहों का नरसंहार अपराधियों द्वारा कर दिया गया था।
उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के साथियों ने अपने महानायक पप्पू यादव के जन्मदिन पर केक नहीं काटने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कहीं भी किसी प्रकार के जलसा करने से रोका गया।इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार व जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने कहा कि,सेवा,संघर्ष, सहयोग और इंकलाब दवा का दूसरा नाम है।आधुनिक युग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजवादी नेता जी मुलायम सिंह यादव के बाद जिन्हें छात्र युवा,किसान व मजदूर नेता जी कहकर पुकारते हैं,वह हैं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।
इस अवसर पर युवा शक्ति के जिला महासचिव शिवजी राम,धर्मेंद्र कुमार पोद्दार,अजय कुमार, आदित्य चंद्र मिश्र,विद्यानंद कुमार,जन अधिकार युवा परिषद मानसी के प्रखंड अध्यक्ष रतन सिंह,रंजीत कुमार सहित रेड क्रॉस ब्लड बैंक के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय सिंहा,प्रबंधक राज प्रियरंजन,टेक्नीशियन नीरज कुमार,विनय कुमार,पूजा कुमारी,सेविका मनीषा कुमारी,आशा देवी इत्यादि उपस्थित थे।